राष्ट्रीय हरित अधिकरण या नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) के निशाने पर आए मथुरा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर के पट आखिरकार शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. सुबह से ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन ने गिरिराज पर्वत के आसपास के निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. दानघाटी मंदिर के आरती स्थल को भी जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था. इसी के विरोध में मंदिर सेवायतों ने मंदिर के पट बंद कर विरोध जताया था. मंदिर के दो दिन पट बंद होने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. श्रद्धालुओं की इसी समस्या को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही सेवायतों ने मंदिर के मंगला आरती कर श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2FSabVH
Home
Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी
U.P
तीन दिन के विरोध के बाद खुले दानघाटी मंदिर के पट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
0 comments: