
एटा महोत्सव में ममता शर्मा नाइट का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मशहूर गायिका ममता शर्मा के अपने गीतों से मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि लोग झूम उठे. ममता के गीतों की मस्ती का सुरूर कुछ ऐसा छाया कि युवा भी थिरकने को मजबूर हो गए. आलम ये था कि ममता के गीतों और उनकी एक झलक के लिए लोगों में भारी दीवानगी देखनी मिली और खचाखच भरे पंडाल में लोगों ने उनकी गायिकी का जमकर लुत्फ उठाया. मेरे रस्के कमर……, टिंकू जिया इश्क का मंजन घिसे है पिया…. अनारकली डिस्को चली…. जैसे गानों से देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में ममता ने अपनी गायकी का जो समा बांधा वो लोगों के सर चढ़कर बोला.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Cj2eno
0 comments: