किसानों के कर्जमाफी के बाद अब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार खर्च को कम करने की कवायद में जुट गई है. कर्जमाफी के बाद 55 हजार करोड़ के बोझ को संभालने में कमलनाथ सरकार कटौती करने जा रही है. जानकारी के मुताहिक खर्चों में कटौती करने के तहत मंत्री और अफसर एक ही गाड़ी रख सकेंगे. इसी मुद्दे पर देखिए आज का प्राइम डिबेट. इस डिबेट में भाग ले रहे हैं- कांग्रेस नेता मृणाल पंच, बीजेपी नेता अजय विश्नोई और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर
from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2WvF5aB
0 comments: