
गुमला जिला प्रशासन की लापरवाही से बड़ा घोटाला लोगों के सांने आया है. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए गुमला में अनेक लोगों के खातों में 12 हजार की जगह किसी के खाते में 3 तो किसी के खाते में 6 लाख की रकम डाल दी गई. यह रकम किसने और किस मंशा से डाली, यह अभी जांच का विषय है. मामला खुलने के बाद जिला प्रशासन की प्राथमिकता किसी तर जिन खातों में लाखों की रकम गई है, उनसे रिकवरी करने की है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2AcHqh3
0 comments: