
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को हजारीबाग में गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास करेंगे. पीएम इस योजना का शिलान्यास दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि स्थानीय संत कोलंबस के मैदान में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा स्वयं हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन को भी यहां लाइव दिखाया जाएगा. बता दें कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हजारीबाग और रामगढ़ जिले आते हैं. इन दोनों जिलों में कुल 67 हजार घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जाएगी. 11 महीने के अंदर हर घर में गैस पाइप लाइन कनेक्शन पहुंचाने का दावा किया जा रहा है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QP04BL
0 comments: