Monday, October 8, 2018

VIDEO: सूखे की चपेट में देवघर जिला, किसान हो रहे परेशान

बारिश नहीं होने से देवघर सहित आस-पास के इलाकों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है. हजारों एकड़ में खड़ी धान की फसल सूखे की चपेट में है. कृषि विभाग अब क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है. समय से मानसून आने की वजह से खुश किसानों ने भारी मात्रा में धान की रोपाई की थी. लेकिन बारिश नहीं होने से धान के खेतों में दरारें पड़ने लगीं है. सिंचाई की दूसरी व्यवस्था नहीं होने से किसान खड़े होकर फसल को बर्बाद होते देख रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देवघर और आसपास के क्षेत्र में सितम्बर के महीने में मात्र 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि औसतन इस माह में लगभग 280 मिलीमीटर बारिश होती है. मौसम में आए इस बदलाव ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O7We9P

Related Posts:

0 comments: