Monday, October 8, 2018

VIDEO: 34 दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी के बांध का निर्माण

पिछले 34 दिनों से बिजली और पानी की मांग के साथ आंदोलन कर रही महिलाओं और प्रशासन के बीच समझौते के बाद एनटीपीसी बराज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनटीपीसी के लिए बड़की नदी पर बराज का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन कुछ महिलाएं बिजली और पानी की मांग लेकर पिछले 34 दिन से आंदोलन कर रही थी और बराज के निर्माण को रोक रखा था. इस आंदोलन से जिला प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारी खासे परेशान थे. इस बीच कई बार अधिकारियों ने महिलाओं के साथ वार्ता की लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बिजली आपूर्ति को लेकर एनटीपीसी से प्रभावित छह गांवों में एक महीने के अंदर कल्याणपुर से बिजली सेवा बहाल करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही फरवरी 2019 तक एक सब स्टेशन बना कर बचरा से 33 हजार वोल्ट क्षमता वाली लाइन जोड़ने का भरोसा दिलाया. इसके बाद महिलाओं ने अधिकारियों को आ एक महीने का मोहलत देते हुए आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QtqcBQ

0 comments: