Wednesday, December 12, 2018

VIDEO: हार्डकोर नक्सली बैजून किस्कू को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

झारखंड में गिरिडीह के पीरटांड थाना इलाके में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बैजून किस्कू उर्फ जूना मरांडी को गिरफ्तार किया है. नक्सली के पास से 80 पीस विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. पीरटांड थाना प्रभारी उपेन्द्र राय ने बताया कि आरोपी नक्सली, अजय महतो के नक्सली दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है. वह पिछले बीस साल से नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि नक्सली क्षेत्र में कुछ चर्चित हत्याकांडों जैसे निरंजन राय, रामेश्वर मियां की हत्या में भी शामिल था. पुलिस ऩे नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ( सुरेश सिंह की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zVSYFs

0 comments: