
उत्तराखंड में भारी बारिश का असर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में देखने में आ रहा है. यहां देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी पर बना पुल एक तरफ से धंस चुका है. पुल धंसने के कारण लगभग ढाई दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. पूरा मामला कुछ ऐसा है कि भारी बारिश के कारण नानकमत्ता सागर डैम से पीलीभीत में आने वाली देवहा नदी ने विकराल रूप ले लिया और पुल के एक हिस्से में लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इसके बाद से यातायात बुरी तरह से बाधित है. वहीं नदी की तराई में खेतों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. इस बारे में सरकारी अफसर सजग हैं और पुल की मरम्मत के साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की तैयारियों में लगे हैं. (रिपोर्ट- अर्ज देव सिंह)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OjAxmg
0 comments: