Tuesday, September 25, 2018

VIDEO: सूचना मिलते ही पुलिस ने घर में घुसे सभी चोरों को दबोचा

सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी रोड नंबर 11 में एक घर में चोरी की नीयत से घुसे पांच युवकों के बारे में मिली सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी को पकड़ लिया. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस गिरोह द्वारा रोड नंबर 11 के एक घर में चोरी का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई. इस बाबत मिली सूचना के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक को भागने के क्रम में पकड़ा गया. इस गिरोह द्वारा इससे पहले किन स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है इसका पता लगाने के लिए पुलिस की पूछताछ जारी है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xAiEGj

0 comments: