Sunday, September 9, 2018

VIDEO: मुंगेर में बाढ़ का कहर, लोग घर छोड़कर स्कूल भवन में रहने को मजबूर

नदियों के बढ़े हुए जलस्तर ने हर ओर तबाही मचाई हुई है. मुंगेर जिले में भी कई गांवों में त्राहि-त्राहि मची हुई है. यहां गंगा खतरे के निशान से केवल 53 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. बाढ़ के पानी से सीताचरण बिंद टोली में लगभग 40 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. महुली पंचायत की आदर्शग्राम टीकारामपुर गांव में भी घरों में पानी घुस गया है. यहां से लोगों को स्कूल में शिफ्ट कराया गया है. हवेली खड़गपुर के कई गांव तथा बरियारपुर प्रखंड की रतनपुर बहियार में भी पानी प्रवेश कर गया है और हजारों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल डूब गई है. चारा नहीं मिल सकने के कारण पशुओं की भी जान पर बनी हुई है. भयावह हालातों के बावजूद प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक अधिकारी न तो दौरा कर रहे हैं और न ही किसी तरह की कोई सुविधा मिल रही है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2wTNTMg

Related Posts:

0 comments: