
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उपराजधानी दुमका में सफाई अभियान चलाया गया. कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, डीसी मुकेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी और शहरवासी हाथों में झाडू लेकर शहर की सड़कों पर उतरे. परिसदन से शुरू हुआ सफाई अभियान गांधी मैदान पहुंचा जहां मंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने झाडू उठाई है. लेकिन यह तभी साकार होगा जब हर एक नागरिक स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करे. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह दो तारीख को जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से शहर की साफ सफाई में सहयोग करने की अपील की.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NmmRHJ
0 comments: