Monday, September 10, 2018

VIDEO: सीवान में तख्ती लेकर निकले बंद समर्थक

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल के खिलाफ बंद के असर से सीवान भी अप्रभावित नहीं. यहां समर्थकों ने भारत बंदी को लेकर सीवान मैरवा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर मोर्चा संभाला. राजद ने लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज तो माले ने मैरवा धाम को जाम कर दिया. लोग अपने हाथों में तख्ती लिए हुए हैं, जिनपर मांगें लिखी हुई हैं. इनमें महंगाई हटाने, रोजगार देने, महिला सुरक्षा जैसे मामले उठाए जा रहे हैं. इधर बंद के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तो स्कूल-बाजार बंद रहने के कारण भी आम जनता में परेशानी का माहौल है. (रिपोर्ट- मृत्युंजय)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2CCxKA1

Related Posts:

0 comments: