
जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के हर वार्ड का एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने सोमवार को घूम-घूम कर निरीक्षण किया. टीम ने एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, गायनिक वार्ड, चाइल्ड वार्ड , ऑपरेशन थियेटर और अन्य सभी विभागों को बारी बारी से देखा और समझा. इतना ही नहीं टीम ने अस्पताल में मौजूद महत्वपूर्ण मशीनों के साथ अस्पताल के बेड इत्यादि के रख रखाव को भी करीब से देखा. यह भी जानने का प्रयास किया कि औसतन रोजाना कितने मरीज अस्पताल में आते हैं और कितने लोगों का इलाज हो पाता है. एमसीआई के इस तीन सदस्यीय टीम में रविंद्र सहा, गजानंद नायक और डॉ. मीरा शामिल थीं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MYFhsQ
0 comments: