
घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी पद को फिर से सृजित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) ने मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. आजसू के बैनर तले ग्रामीण घंटों तक कार्यालय पर बैठे रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के पद सृजन करने के साथ सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहकर करने की भी मांग की. ग्रामणों ने जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना के तहत आवास देने की भी मांग की. ग्रामीणों और आजसू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि मुसाबनी प्रखंड कार्यालय से अंचलाधिकारी का पद हटाते हुए एक ही पदाधिकारी बीडीओ और सीओ को पदभार सौंपा गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Odt8Vx
0 comments: