
आजमगढ़ से छेड़खानी का नया मामला सामने आया है. घटना अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर बाजार की है. यहां देर रात शौच से लौट रही युवती से कुछ बाइक सवार छेड़खानी करने लगे. इसी दौरान युवती के भाई ने मामला देख लिया और लड़कों का विरोध किया. इस वक्त तो युवक चुपचाप लौट गए लेकिन कुछ देर बाद बहुत से साथियों के साथ लौटे और युवती के भाई से मारपीट करने लगे. शोरगुल होने पर इकट्ठा भीड़ को देखकर बदमाश भाग निकले. बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसे भड़की हुई भीड़ ने तोड़ दिया. छेड़खानी और मारपीट करने वाले युवक जागापुर गांव से बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. (रिपोर्ट- अभिषेक)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2p1BNwm
0 comments: