
धनबाद के न्यू टाउन हॉल में श्रमिक विभाग द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां असंगठित मजदूरों को सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा द्वारा डीबीटी योजना के माध्यम 2 करोड़ 78 लाख 79 हजार रुपयों के विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. साथ ही मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने सीएम रघुवर दास की तारीफ करते हुए कहा कि 2015 में उन्होंने मजदूरों को सम्मान देने की योजना शुरू की थी. वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मजदूरों के हित में काम कर रही है. शिक्षा , स्वास्थ्य, बीमा , छात्रवृति यहां तक कि अकस्मात मृत्यु पर भी हर तरह की सहायता सरकार मजदूर और उनके परिवारों को दे रही है. वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आज भगवान शिल्पी विश्वकर्मा का जन्म दिन मनाने के साथ ही देश के नव निर्माण में लगे शिल्पकर पीएम नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है. ऐसे में नए भारत के उदय के लिए उनका प्रयास सराहनीय है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ng3qA6
0 comments: