
जमशेदपुर के स्वर्ण रेखा नदी घाट पर गुरुवार को करमा पूजा की धूम देखने को मिली. महिलाएं व पुरुष डाल लेकर नदी घाट पर पहुंचे और यहां से बालू लेकर अपने अपने घर को निकले. नदी से बालू उठाने से पूर्व महिलाएं व पुरुष नदी में स्नान कर डाल को धोकर उसपर हल्दी का लेप चढ़ाया. इसके बाद डाल में बालू लेकर सभी घर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि करमा पूजा में काफी शुद्धता बरती जाती है. पूजा भाइयों के लिए की जाती है. साथ ही यह पूजा प्रकृति के लिए भी की जाती है. इस पूजा को करने वालों के अनुसार तीन दिनों के उपवास के बाद माता का जागरण का भी आयोजन किया जाता है. यह पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PQAuvn
0 comments: