
राज्य सरकार के पर्यटन कला-संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा हर शनिवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय 'शनि पर्व' कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों में काफी खुशी है. इन स्थानीय कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ राज्य सरकार पारिश्रमिक भी दे रही है. स्थानीय कलाकारों का कहना है कि अभी तक वे गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे. गांवों में कला का प्रदर्शन कर किसी तरह अपनी आजीविका कमा रहे थे. उनकी प्रतिभा को देखने वाला कोई नहीं था. लेकिन राज्य सरकार ने 'शनि पर्व' कार्यक्रम में मंच दे कर उन्हें शहरों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर दिया है. स्कूल-कॉलेजों में कला के प्रति रूझान रखने वाले छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग लेने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2I4GxtC
0 comments: