
इजरायल की उन्नत खेती को करीब से देखकर लौटने वाले 26 किसान अब झारखंड के किसानों के लिए मास्टर ट्रेनर का काम करेंगे. कम पानी में उन्नत खेती, पशुपालन, केले का टिशु कल्चर, अनार की खेती को करीब से देखकर लौटे किसानों ने बताया कि वह झारखंड के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त होने में सहायक बनेंगे. वहीं कृषि निदेशालय में किसानों की इजरायल यात्रा की उपलब्धियों को बताते हुए कृषि निदेशक रमेश घोलप ने कहा कि आनेवाले दिनों में स्मार्ट पॉड्स, स्मार्ट फार्मिंग को धरातल पर उतारने की योजना पर विभाग काम कर रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि अक्टूबर में भी किसानों का दूसरा जत्था इजरायल जाएगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q8Pc1Y
0 comments: