
गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह-भटुआकुरा जंगल से हार्डकोर नक्सली बलदेव सोरेन को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 55 डेटोनेटर, 1200 मीटर तार, 175 किलो विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किये. एएसपी अभियान दीपक कुमार ने कहा कि बलदेव सोरेन जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा दस्ते का सदस्य है. वह 18 वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहा है. उसका काम हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना था. बतौर पुलिस बलदेव की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DzQOzy
0 comments: