Tuesday, September 4, 2018

VIDEO: राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य का हाल दयनीय: बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड में चार स्थानों पर झाविमो के पोल खोल, हल्ला बोल कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बेंगाबाद प्रखंड के चक्रदाहा, कदमाटोल, बेंगाबाद चौक और छोटकी खरगडीहा में आयोजित कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नही है. गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही हैं. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है. स्कूलें बंद की जा रही हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल और स्वास्थ्य की व्यवस्था दुरुस्त करने की बजाय बड़े-बड़े वादे कर रही है. इन स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभा को बाबूलाल मरांडी के अलावा पार्टी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वर्णकार, सचिव सुरेश साव, केंद्रीय कमिटी सदस्य नुनूलाल मरांडी, जिलाध्यक्ष महेश राम आदि ने संबोधित किया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2wCnbqx

0 comments: