
रांची के सदर अस्पताल में सूबे की प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने कॉम्प्रीहेंसिव एबॉर्शन केयर यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि मां बनते समय होने वाली मौत पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाये. निधि खरे ने कहा कि कई बार प्रसव के दौरान कई प्रकार की उलझनें हो जाती हैं जिन्हें यदि तत्काल काबू में ले लिया जाये तो मां की होने वाली मौत को रोका जा सकता है. सदर अस्पताल का कॉम्प्रीहेंसिव एबॉर्शन केयर यूनिट ऐसी ही महिलाओं का केयर करेगा. निधि खरे ने उम्मीद जतायी है कि उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद उनका उत्तराधिकारी उनसे बेहतर काम करेगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xD1Ptp
0 comments: