Tuesday, September 18, 2018

VIDEO: सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए हमेशा सजग : मंत्री सीपी सिंह

श्रम विभाग ने रांची में श्रमिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में राज्य सरकार के मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हुए. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी इस मौके पर मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में कई श्रमिकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा श्रमिकों के कल्याण के लिए राशि का आवंटन किया गया. झारखंड में श्रम विभाग का काम अनूठा रहा है. इस मौके पर एक पोर्टल भी लांच किया गया. इस पोर्टल से पारदर्शिता की उम्मीद की जा सकती है. श्रम विभाग की आयुक्त विप्रा भाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में श्रमिकों के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है. मंत्री सीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि निर्माण के क्षेत्र से जुड़े मजदूरों का देश व राज्य के विकास में बड़ा योगदान है. केंद्र व राज्य सरकार इनके कल्याण के लिए हमेशा सजग रही है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xjmhjH

0 comments: