
कन्नौज पुलिस ने बुधवार को दो हफ्ते पहले एक रिटायर सिपाही के साथ हुए लाखों रुपए की ठगी का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक सर्विलांस टीम ने लखनऊ से ठग को उसकी एक महिला साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्त में आया शातिर ठग भोपाल जिले के पिपलानी थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर का बताया जाता है. ठग का नाम ब्रिज कुमार बादवानी बताया जाता है, जिस पर एमपी में ठगी और धोखाधड़ी के 30 मुकदमे दर्ज है. शातिर ठग ने रिटायर सिपाही रमेश चन्द्र सिंह से को विश्वास में लेकर 7 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए थे. शातिर ठग को लखनऊ के कपूरथला से गिरफ्तार किया गया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xBoOFu
0 comments: