
यूपी के कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है.मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां कौशलपुरी इलाके में रहने वाली बीना मिश्रा सुबह अपने पति अनिल के साथ मंदिर जा रही थी, तभी पीछे से आये पल्सर सवार दो युवकों ने बीना के गले से चेन तोड़ ली. पति अनिल लुटेरों के पीछे भागे तो कुछ दूरी पर लुटेरों की बाइक फिसली और वो गिर गए. बीना के पति अनिल ने बताया कि जिस जगह पर लुटेरे गिरे वहां पर पुलिस के सिपाही भी खड़े थे. मगर फिर भी लुटेरे पुलिस से सामने भागने में सफल रहे. पुलिस लुटेरों को पकड़ने के बजाए अनिल से ही पूछ ताछ करने लगी थी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2prQ5q6
0 comments: