
रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है. घटना डिहरी थाना के अंबेडकर चौक के पास की है. बताया जा रहा है कि आंबेडकर चौक पर दलितों की बस्ती है. उसी में दो परिवारों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर कल रात से ही तनाव था. तनाव के बाद दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई. इसमें माला देवी नाम की 40 साल की एक महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची ने शव को बरामद कर लिया है. साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. डिहरी एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. (अजित कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2wUc6SL
0 comments: