
भागलपुर जिले में शनिवार को एक मदरसे की मौलवी की मौत के बाद परिजनों द्वारा सड़क पर जमकर हंगामा किया और सड़क पर टायर जलाकर अपना रोष व्यक्त किया. मृतक मौलवी की पहचान मो. गुलफराज आलम के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि 4 वर्षीय एक बच्ची के साथ झूठी छेड़खानी के आरोप के बाद स्थानीय मुखिया मोहम्मद मंजूर मृतक को जबरन घर से उठा लेकर गए, जहां मारपीट करने के बाद शाम को उसे घर पर छोड़ दिया था, लेकिन दूसरे दिन सुबह फिर उन्होंने मृतक को गायब कर दिया. परिजनों ने मुखिया और उसके गुर्गों पर मौलवी की हत्या करने और हत्या के बाद उसके शव को फेंकने की आशंका जताई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2xhA22x
0 comments: