Monday, September 17, 2018

VIDEO: शौच के लिए गई महिला की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

बेगूसराय में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने जमकर गुस्सा निकाला. घटना लाखो थाना क्षेत्र के बाजिदपुर की है. यहां की रहवासी फूलो देवी शौच के लिए जा रही थीं, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों बारिश के दौरान तार टूटकर गिरा था, तब बिजली विभाग ने उसे महज खानापूर्ति के लिए जोड़ दिया. तार नीचे लटकता हुआ गुजर रहा था. इसी तार ने फूलो देवी की जान ले ली. आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वे मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. (रिपोर्ट- संतोष कुमार)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2D4tdXq

0 comments: