
देवघर के सारठ प्रखंड अंतर्गत कैराबांक पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में तथाकथित बिचौलिये के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लाभुकों से तीन-तीन सौ रुपये लेते दिखाई पड़ रहा है. हालांकि कैमरे पर नजर पड़ते ही आराम से वसूली कर रहे बिचौलिये के सुर बदल गए. हालांकि न्यूज-18 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि सरकार सरकारी कामों में बिचौलियागीरी समाप्त करने का दावा करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रखंड स्तर पर सरकारी योजनाओं में बिचौलियागीरी पूरी तरह से हावी है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2D5kDaL
0 comments: