
ऐसा हम लोगों के साथ अकसर होता है कि कोई म्यूज़िक सुनते हैं मगर गाना नहीं पहचान पाते. ऐसे में बड़ी बेचैनी होती है कि आखिर गाना है कौनसा. सोचिए ऐसा करने में आपका फोन ही आपकी मदद कर दे तो, किसना अच्छा हो जाए ना. जी हां ऐसा करेगी आपके फोन में मौजूद एक ऐप. प्ले स्टोर पर Shazam नाम की ऐप है, जिससे किसी भी गानें की थोड़ी सी भी धुन से पहचाना जा सकता है. वीडियो में देखें कि ये ऐप कैसे काम करता है, जिससे आप भी अपना ये काम आसान बना सकते हैं. वीडियो में देखा जाए तो इस ऐप ने 3 सेकेंड में ही म्यूज़िक सुनकर पहचान लिया.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2PrNoQh
0 comments: