
जमशेदपुर स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच मारपीट के मामले को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) ने विशाल प्रदर्शन रैली निकाली. इसमें विद्यार्थी परिषद की निंदा करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. इस प्रदर्शन रैली में एआईडीएसओ के अलावा एनएसयूआई, छात्र आजसू, झारखंड छात्र मोर्चा ने भी मारपीट की घटना की निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी राज्यों में इस तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं. इन अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करे. ऐसा नहीं किए जाने की सूरत में वे सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MOE4nR
0 comments: