
हजारीबाग एसीबी की टीम ने चौपारण के वनरक्षी सह डीपो इंचार्ज पारसनाथ मिश्रा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी पासरनाथ मिश्रा बीड़ी पत्ता की तोड़ाई के बाद मजदूरी भुगतान के एवज में यह राशि ले रहा था. शिकायतकर्ता ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि मई माह में बीड़ी पत्ता की तोड़ाई की गई, जिसकी मजदूरी साठ हजार रुपय बन रही थी. पारसनाथ ने ये साठ हजार रुपये पास करने के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसमें प्रथम किश्त के रुप में 30 हजार रुपये का चेक देने की एवज में 4 हजार रुपये की रिश्वत लेने की मांग की. शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी ने रिश्वत लेते हुए वनरक्षी मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xUb2Om
0 comments: