
नवादा में सड़क हादसा में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना नवादा-जमुई रोड पर पकरी बरॉन थानाक्षेत्र के कचना मोड़ के समीप की है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पेड़ काट रहा था. उसी दौरान पेड़ की एक डाली बाइक से जा रहे तीन युवकों पर गिर गई. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की नवादा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीनों युवक जमुई जिला के नारडीह गांव के रहने वाले हैं. इसमें अमरजीत कुमार और विनोद साहब की मौत हो गई जबकि मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल है.(अनिल विशाल की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2CkJTK2
0 comments: