
ट्रेनिंग के छह माह बीत जाने के बाद भी 154 लोगों को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा नियोजन नहीं देने को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. विस्थापित हुए सभी 154 परिवार के लोग इसके विरोध में विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन के बैनर तले गुरुवार को बीएसएल के गेट नंबर 11 को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर धरने पर बैठ गए. महिला और बच्चे बैनर व पोस्टर के साथ गेट जाम करने में शामिल हैं. बता दें कि गेट नंबर तीन को भी 24 अगस्त से अनिश्चिकालीन धरना के माध्यम से बंद कर रखा गया है. जाम के माध्यम से विस्थापित अपनी बातों को प्रबंधन के समक्ष रखना चाह रहे हैं ताकि उनकी स्टील वर्कर के रूप में प्रतिनियुक्ति हो सके. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष से ही गांव चिटाही के विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर तीन मई 17 को एसडीओ चास के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक भी हुई थी. इसमें 154 ट्रेनिंग लिए विस्थापितों को नौकरी देने की बात कही गई थी. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी बीएसएल प्रबंधन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MqHexW
0 comments: