
रांची के त्रिल स्थित सीआरपीएफ कैम्प में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. इस दौरान 106 कैडेट्स सीआरपीएफ के टेक्निकल विंग में शामिल हुए. उनमें से तीन महिला कैडेट्स हैं. आईजी राजू भार्गव ने कहा कि वर्तमान में संचार और टेक्निकल सेल की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं. आये दिन सुरक्षा एजेंसियों को नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. झारखंड सीआरपीएफ के आईजी संजय आनंद ने कहा कि इस सेल का इस्तेमाल सीआरपीएफ के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस भी जल्द ही इसका लाभ लेगी. पासिंग आउट परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार जवानों को सम्मानित भी किया गया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QM7fLM
0 comments: