
प.बंगाल के उ.दिनाजपुर में बंगाला टीचर भर्ती न किए जाने का विरोध कर रहे छात्रों में से एक की गोली लगने से मौत हो गई. गोली किसने चलाई ये पता नहीं चल पा रहा है. जिले के इस्लामपुर कॉलेज में छात्र बांग्ला टीचर की भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उन पर टीयर गैस और रबर बुलेट चलाए. इसी बीच चलाई गई गोली से रजेश सरकार नाम के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस गोली चलाने से इनकार कर रही है. 9 छात्र इसमें घायल हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2Nqlurn
0 comments: