Friday, September 28, 2018

कस्टम विभाग ने एक करोड़ का विदेशी सामान किया जब्त

मुजफ्फरपुर कस्टम विभाग ने गुरुवार को एक करोड़ का विदेशी सामान जब्त किया. जब्त सामानों में ब्राजील से लाई गई काली मिर्च, सुखे मटर और मक्का है. इनकी बरामदगी सीतामढ़ी में नेपाल सीमा के पास से हुई है. कस्टम के इस ऑपरेशन में सीतामढी पुलिस नें भी सहयोग किया है. सहायक आयुक्त सुनील गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों नें कई दिनों तक सीमा के पास विभिन्न स्थानों पर रेकी की. इसके बाद जानकारी मिली कि मेजरगंज और कन्हौली थाना इलाकों में तीन स्थानों पर इन सामानों को झोंपड़ी में छिपाकर रखा गया है. तब जाकर विभाग ने सारे सामान को जब्त कर लिया.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2DDu2GW

0 comments: