
कानपुर में मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहर के कई इलाकों से जुलूस निकाले गए. इमाम हुसैन और इमाम हसन की याद में लोगों ने ताजिए निकाले, जो देर शाम विभिन्न रास्तों से होते हुए कर्बला में दफन किए जाएंगे. जुमे की नमाज के बाद चमनगंज, बेक़नगंज, रावतपुर और जाजमऊ से मुस्लिम समुदाय ने अलम जुलूस निकाले. इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही. जुलूस में शामिल लोग मातम करते हुए कर्बला की तरफ कूच करते नजर आए.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2I5S9MY
0 comments: