Friday, September 7, 2018

जब सबके सामने शिल्पा शेट्टी ने टच किया नेहा का बेबी बंप

बॉलीवुड फिल्मों में जितनी दोस्ती और प्यार दिखाया जाता है. रियल लाइफ में भी एक्ट्रेसेज आपस में काफी प्यार से रहती हैं. मिसाल के तौर पर करीना-अमृता, आलिया-कटरीना, दीपिका-प्रियंका ये सभी जोड़ियां ऐसी हैं जिनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती है. खैर आज हम इनकी नहीं शिल्पा और नेहा की दोस्ती का एक वीडियो दिखाने वाले हैं. हुआ यूं कि नेहा शिल्पा को तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए खींच कर साथ लाईं. लेकिन फोटो स्पॉट पर आते ही शिल्पा ने नेहा का बेबी बंप टच किया और प्यार जताने लगीं. शिल्पा का ये प्यार देख नेहा भी मुस्कुरा दीं और वहां मौजूद लोग फटाफट तस्वीरें क्लिक करने में लग गए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2M5c0w2

Related Posts:

0 comments: