Sunday, September 16, 2018

बेतिया में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. नगर थाना क्षेत्र के एमजेके कॉलेज के पास पुलिस ने यह कार्रवाई की. वहीं, अपराधियों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि पिछले तीन माह के अंदर शहर में कई जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और शहर में किसी बड़े लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसडीपीओ सदर पंकज रावत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का भी खुलासा करने की कोशिश की जा रही है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2QvZn0N

Related Posts:

0 comments: