Tuesday, September 25, 2018

रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 7,000 रन, सचिन समेत कई दिग्गज छूटे पीछे

भारतीय टीम ने पकिस्तान को एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो तो वैसे शिखर धवन रहे जिन्होंने 114 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी खेलते हुए खूब जलवा बिखेरा. रोहित ने इस दौरान वनडे में अपने 7,000 रन पूरे किए और सचिन, लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. रोहित का यह 19वां वनडे शतक रहा और उन्होंने शतकों के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने की भी बराबरी कर ली है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2MXFaxQ

0 comments: