
बिहार के किसानों को बेहतर खेती से जोड़ने के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को मिट्टी जांच अभियान शुरू किया है. दानापुर के मठियापुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों के खेतों की जांच रिपोर्ट स्वायल हेल्थ कार्ड के माध्यम से वितरण किया. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 5 सितंबर से 15 सितंबर तक मिट्टी जांच नमूना संग्रह के लिए अभियान चलेगा. इस कार्ड के माध्यम से किसान यह पता लगा सकेंगे कि उनकी जमीन को खेती करने के लिए कितने उर्वरक की जरूरत है. इस मौके पर दानापुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NR3umj
0 comments: