Tuesday, October 10, 2023

इस समोसे का स्वाद है बेहद लजीज़, क्वालिटी की वजह से खिंचे चले आते हैं ग्राहक

मध्य प्रदेश में आम तौर पर समोसे 10 रुपए या 15 रुपए में दो मिलते हैं, लेकिन खंडवा का बेक्ड समोसा इतना सस्ता नहीं है. यहां टेस्टी बेक्ड समोसा खाने के लिए आपको 25 से 120 रुपए तक देने पड़ सकते हैं. इसके महंगा होने के बाद भी ग्राहकों में खूब पसंद की जाती है. खास बात यह है कि दाम के हिसाब से बेक समोसा आकार में बड़ा तथा स्वाद में भी बेहद अनोखा होता है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/zXNgWV5

0 comments: