Monday, August 7, 2023

Success Story: सब्जी उत्पादन से चमकी इस किसान की तकदीर, सालाना कमा रहा है इतने लाख रुपए

किसान राजेंद्र महतो जैविक खेती की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र हल्सी और जिला कृषि पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया है. पिछले 3 वर्षों से एक एकड़ जमीन पर जैविक खेती कर रहे हैं. जिसमें धान, भिंडी, परवल, मिर्च, हल्दी, ईख एवं अन्य प्रकार के फल और सब्जियों की अलग-अलग वैरायटी की खेती करते हैं. इससे सालाना 5 लाख का मुनाफा आराम से हो जाता है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/Y3tGbwI

0 comments: