Saturday, May 13, 2023

Karnataka Election: क्या सिर्फ सत्ता विरोधी लहर में हारी BJP? कर्नाटक में हार की कई और भी हैं वजहें

Karnataka BJP: कर्नाटक में सत्ता विरोधी लहर के साथ भाजपा की हार के कई कारण हैं. इसमें स्पष्ट निर्देश की कमी, पार्टी गुट के झगड़े और बसवराज बोम्मई के रूप में एक कथित कमजोर मुख्यमंत्री साबित होना बीजेपी के लिए मुश्किल बन गया. बोम्मई सरकार ने जाति-आधारित आरक्षण बढ़ा दिया और पार्टी ने वोक्कालिगा समुदाय के प्रभुत्व वाले पुराने मैसूर क्षेत्र में काफी प्रचार किया. परिणाम बताते हैं कि किसी भी समुदाय ने भाजपा का समर्थन नहीं किया. लिंगायत भाजपा के समर्थक रहे हैं, जबकि वोक्कालिगा वोट कांग्रेस और जद (एस) के बीच बंटे रहे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Bqc1Pis

0 comments: