Sunday, May 14, 2023

एंबुलेंस वाला मांग रहा था 8000 रुपये, बेटे का शव बैग में रखकर बस में ले जाने को मजबूर हुआ गरीब बाप

बच्चे के पिता आशीम देबशर्मा ने कहा, 'मेरे बच्चे को कालियागंज तक ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 8000 रुपये मांगे, जो मेरे पास नहीं थे.' उन्होंने दावा किया कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उन्होंने बच्चे की शव को एक बैग में डाल लिया और दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी से करीब 200 किलोमीटर तक उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज तक बस से सफर किया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9CeWDY1

Related Posts:

0 comments: