Monday, June 6, 2022

केरल में नोरोवायरस के मामले आने से एक्शन में केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य से मांगी रिपोर्ट

norovirus outbreak in Kerala: केरल में नोरोवायरस के दो मामले की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब किया. नोरोवायरस की बीमारी लगने के बाद रोगी को तेज दस्त और उल्टी की शिकायत होती हैं. उभरते हुए सबूत बताते हैं कि नोरोवायरस संक्रमण आंतों की सूजन, कुपोषण से जुड़ा है और लंबे समय तक बीमारी का कारण बन सकता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/X58joI6

0 comments: