Wednesday, June 22, 2022

क्यों चिंताजनक है 'मंकीपॉक्स' महामारी का मौजूदा संक्रमण? इस वैज्ञानिक ने इन चार अहम तरीकों से समझाया

Monkeypox Virus: दुनिया के कुछ देशों में मंकीपॉक्स वायरस के मामले मिलने के बाद इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. केवल कुछ हफ्तों में, मंकीपॉक्स 37 देशों में फैल गया है, जिसमें 2,600 से अधिक मामले हैं. तो, आने वाले हफ्तों और महीनों में मंकीपॉक्स होने की क्या संभावना है? मंकीपॉक्स के बारे में हम जो जानते हैं, उसमें बहुत अंतर है, लेकिन जो हम जानते हैं उसे अन्य संक्रामक रोगों के इतिहास के साथ मिलाने से संभावित भविष्य के परिदृश्यों का विश्लेषण करना संभव हो जाता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dWk0cVG

0 comments: