Thursday, April 14, 2022

केद्रीय विद्यालय में दाखिले का सांसद-डीएम कोटा खत्म, केंद्र ने मान ली सुशील मोदी की मांग

Admission Quota: सुशील मोदी ने कहा कि वे सांसद-कलक्टर कोटे से दाखिला बंद करने की मांग करते रहे हैं. उन्होंने सदन में भी यह मामला उठाया था. उन्होंने बताया कि अब तक हर सांसद 10 और विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष के नाते हर कलेक्टर अपने जिले के प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में न्यूनतम 17 छात्रों का नामांकन अपने कोटे से करा सकता था. सांसद कोटे से 7,500 और कलक्टर कोटे से 22,000 छात्रों के दाखिले होते रहे हैं.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/oe6013a

0 comments: